उत्पाद विभाग की दौड़ में 481 अभ्यर्थी सफल

अभ्यार्थियों की टोली सुबह पांच बजे के पूर्व ही जैप 9 परिसर में पहुंच गयी थी. पुलिस कप्तान सह जैप 9 कमांडेंट के निर्देश पर 5 बजे से रिपोर्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 11:47 PM
an image

साहिबगंज. झारखंड उत्पाद विभाग दौड़ परीक्षा में मंगलवार को अभ्यार्थियों की टोली सुबह पांच बजे के पूर्व ही जैप 9 परिसर में पहुंच गयी थी. पुलिस कप्तान सह जैप 9 कमांडेंट के निर्देश पर 5 बजे से रिपोर्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. बताया जा रहा है कि जितने अभ्यर्थी पहुंचने की बात बतायी गयी थी. लेकिन महज 654 अभ्यर्थी ही शामिल हो पाये हैं, जिनमें महिला व पुरुष शामिल हैं. महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की दूरी 40 मिनट में तय करनी थी. पुरुषों के दौड़ के लिए 10 किलोमीटर की दूरी 1 घंटे में तय करने का लक्ष्य बताया गया था. एसपी सह जैप 9 कमांडेंट अमित कुमार सिंह ने बताया कि दौड़ परीक्षा में जितने अभ्यर्थी शामिल होने की बात बताई गयी थी. उनमें महिला व पुरुष मिलाकर 654 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. जिनमें से जिनमे 481 (महिला व पुरुष) अभ्यर्थी सफल हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version