25 लाख की फिरौती मांगी

उधवा : राधानगर थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी अनिल मंडल का 19 वर्षीय पुत्र शिव कुमार उर्फ टिंकू का अपहरण शनिवार को हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में श्री मंडल ने बताया कि शनिवार को उनका पुत्र घर से राजमहल के लिये निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2013 4:27 AM

उधवा : राधानगर थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव निवासी अनिल मंडल का 19 वर्षीय पुत्र शिव कुमार उर्फ टिंकू का अपहरण शनिवार को हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में श्री मंडल ने बताया कि शनिवार को उनका पुत्र घर से राजमहल के लिये निकला था, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटा है.

उन्होंने कहा कि संभवत: पश्चिम बंगाल के मानिकचक से किसी लड़की का फोन अक्सर आया करता था. इसी क्रम में शनिवार को वह अपनी मोटरसाइकिल से लैपटॉप लेकर राजमहल की ओर गया था. जानकारी मिली है कि राजमहल से वह मानिकचक गया था. जहां से कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. रविवार को टींकू के मोबाइल से ही किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अपहरण की बात कहते हुए 25 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी.

रविवार के बाद से अब तक दुबारा उनके पुत्र से बात नहीं हो पायी है. इस मामले को लेकर श्री मंडल द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन से पुत्र के बरामदगी को लेकर सहयोग की मांगी गयी, लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा इस दिशा में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करते हुए पश्चिम बंगाल के मानिकचक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये कहा गया.

बुधवार को श्री मंडल ने मानिकचक थाना जाकर मामले की संज्ञान दर्ज करने की गुहार लगायी. लेकिन वहां भी उन्हें किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला. अपहरण के बाद घर में सन्नाटा पसरा हुआ. परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया है. समाचार प्रेषण तक स्थानीय प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की संज्ञान नहीं लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version