बरहेट में मानव तस्करी का मामला दर्ज

बरहेट : थाना क्षेत्र के पंचकठिया गांव के निवासी सारभानु बेवा ने गांव के छह लोगों के विरुद्ध मानव तस्करी का प्राथमिकी थाना में दर्ज कराया. उन्होंने दिये गये आवेदन में कहा कि कुसमा निवासी सलाउद्दीन मोमीन के अलावे पंचकठिया निवासी जहीद मोमीन, अहीत मोमीन, मजीद मोमीन, समीरन बीवी एवं नुरजहां बीवी पनर मानव तस्करी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:05 AM
बरहेट : थाना क्षेत्र के पंचकठिया गांव के निवासी सारभानु बेवा ने गांव के छह लोगों के विरुद्ध मानव तस्करी का प्राथमिकी थाना में दर्ज कराया. उन्होंने दिये गये आवेदन में कहा कि कुसमा निवासी सलाउद्दीन मोमीन के अलावे पंचकठिया निवासी जहीद मोमीन, अहीत मोमीन, मजीद मोमीन, समीरन बीवी एवं नुरजहां बीवी पनर मानव तस्करी का आरोप लगाते हुए
बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व सुबह 8 बजे उक्त अभियुक्त मेरे घर पर आकर मेरे पुत्र नुरेमान (13 वर्ष) को बहला-फुसलाकर सूरत में काम दिलाने को कहकर ले गया.सूरत जाने के बाद उसके पुत्र ने वहां से न ही रुपये भेजे न ही कभी दूरभाष पर बात-चीत की.
बात करने की बात कहने पर अभियुक्तों द्वारा टाल-मटोल की जाती रही. सारभानु ने आशंका व्यक्त किया है कि काम दिलाने के नाम पर नुरेभान को गायब कर दिया गया है.इस मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 19/13 मानव तस्करी की धारा के तहत दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी अभियुक्त सलाउद्दीन मोमीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version