मिर मशीन से गाय की मौत का लगाया आरोप

कोटालपोखर : थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के समीप भारतीय इंफ्रा प्राइवेट लि के द्वारा लगाये गये मिर मशीन से गाय मर जाने का आरोप गुड्डू साहा ने लगाया है. गुड्डू ने बताया कि कंपनी द्वारा लगाये गये मिर मशीन से उड़ने वाले धुलकण से उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 9:19 AM
कोटालपोखर : थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव के समीप भारतीय इंफ्रा प्राइवेट लि के द्वारा लगाये गये मिर मशीन से गाय मर जाने का आरोप गुड्डू साहा ने लगाया है. गुड्डू ने बताया कि कंपनी द्वारा लगाये गये मिर मशीन से उड़ने वाले धुलकण से उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल से की गयी है. गुड्डू ने कंपनी से मुआवजे की मांग किया है.