पतना में युवती का मिला शव
पतना : रांगा थाना क्षेत्र के खोखरो की 20 वर्षीय युवती लट्टमय हांसदा की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लट्टमय हांसदा सोमवार को अपने घर से पतना हटिया जाने की बात कहकर निकली थी. इसी क्रम में शीतल अस्पताल केंदुआ से बुधवार की रात […]
पतना : रांगा थाना क्षेत्र के खोखरो की 20 वर्षीय युवती लट्टमय हांसदा की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लट्टमय हांसदा सोमवार को अपने घर से पतना हटिया जाने की बात कहकर निकली थी. इसी क्रम में शीतल अस्पताल केंदुआ से बुधवार की रात रांगा थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती को इलाज के लिये लाया गया है जो मृत है.
सूचना मिलते ही रांगा थाना प्रभारी श्लोक सिंह अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने चंदना निवासी प्रेदी टुडू, शिवा पहाड निवासी सकल टुडू की हत्या के आरोप में मृतका की मां तालामय बास्की के बयान पर कांड संख्या 54/15 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु राजमहल भेजा गया है.