साहेबगंज के बोरियो और ऊधवा में मुख्यमंत्री का जनसंवाद
रांची/बोरियो/ऊधवा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साहेबगंज के बोरियो प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड परिसर के मैदान में व ऊधवा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत भवन में जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 14 साल के झारखंड में बिजली बोर्ड भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा […]
रांची/बोरियो/ऊधवा : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने साहेबगंज के बोरियो प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड परिसर के मैदान में व ऊधवा प्रखंड के मोहनपुर पंचायत भवन में जन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं.
लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि 14 साल के झारखंड में बिजली बोर्ड भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा अड्डा बन गया है. बिजली बोर्ड पर लगी जंग को छुड़ाने के लिए बड़े पैमाने पर पहल की जा रही है. एक से दो जुलाई तक ट्रांसमिशन लाइन का कार्य पूर्ण हो जाने की संभावना है.
तीन से चार जुलाई तक रांची में बिजली विभाग के राज्य स्तरीय पदाधिकारी के साथ बैठक होगी.उन्होंने कहा कि राजनीति की परिभाषा बदलने की जरूरत है. अगले दो सालों में सभी गांवों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं बुनियादी समस्याओं को मजबूत करना लक्ष्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तीन लाख घरों में शौचालय बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है, जो वर्ष 2019 तक पूर्ण कर लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधीन एमपीडब्ल्यू स्टाफ नियमित किये जायेंगे. गांव में नियमित रूप से बिजली मिलेगी, प्राथमिक से लेकर कॉलेजों तक शिक्षकों की बहाली होगी. सीएम ने कहा कि सितंबर माह से राशन कार्ड मिलने लगेंगे.
मौके पर विधायक अनंत ओझा, पूर्व मंत्री हेमलाल मुमरू, जिले के उपायुक्त व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
