वन अधिकारियों पर प्राथमिकी का निर्देश

साहिबगंज : झारखंड के लोकायुक्त ने वन विभाग के तात्कालीन डीएफओ समेतआधा दर्जन अधिकारियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. सभी वनकर्मियों पर वर्ष 2010-12 में पौधा रोपण में भारी वित्तीय गड़बड़ी के साथ–साथ अनियमितता बरते जाने का आरोप है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 2:18 AM

साहिबगंज : झारखंड के लोकायुक्त ने वन विभाग के तात्कालीन डीएफओ समेतआधा दर्जन अधिकारियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. सभी वनकर्मियों पर वर्ष 2010-12 में पौधा रोपण में भारी वित्तीय गड़बड़ी के साथसाथ अनियमितता बरते जाने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version