एसडीओ ने सकरीगली में चार क्रशर किया सील
कागजात नहीं दिखाने पर हुई कार्रवाई अवैध रूप से क्रशर चलाने का मामला साहिबगंज : तालझारी प्रखंड के सकरीगली स्थित गदवा पहाड़ मौजा में चल रहे चार स्टोन क्रशर को मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम व राजमहल एसडीओ संजीव बेसरा ने सील कर दिया. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से स्टोन क्रशर व […]
कागजात नहीं दिखाने पर हुई कार्रवाई
अवैध रूप से क्रशर चलाने का मामला
साहिबगंज : तालझारी प्रखंड के सकरीगली स्थित गदवा पहाड़ मौजा में चल रहे चार स्टोन क्रशर को मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी फेंकू राम व राजमहल एसडीओ संजीव बेसरा ने सील कर दिया. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से स्टोन क्रशर व खदान मालिकों में हड़कंप मचा है. इस दौरान डीएमओ ने बताया कि गदवा पहाड़ पर चल रहे चार नये क्रशर बिना लाइसेंस के ही संचालित किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि चारों क्रशर के मुंशी के पास कोई कागजात नहीं होने के कारण क्रेशर मालिकों का नाम पता नहीं चल पाया है. यदि क्रशर मालिकों द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया तो सभी क्रशर मालिकों पर अवैध रूप से क्रशर चलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मामले को लेकर इलाके के क्रशर संचालकों में हड़कंप मच गया है.
खदान की हुई जांच, नौ को होगा सीमांकन
साहिबगंज : तालझारी प्रखंड के सकरीगली स्थित गदवा पहाड़ मौजा स्थित प्रकाश यादव उर्फ मुगेरी लाल के पत्थर खदान का मंगलवार को जिला खनन पदाधिकारी फेकू राम व राजमहल एसडीओ संजीव बेसरा ने कागजात की जांच की.
क्रम में कई कागजात उपलब्ध नहीं रहने पर जल्द ही खनन विभाग में जमा करने का निर्देश दिया. वहीं जांच के क्रम में पत्थर खदान का सीमांकन नहीं हो पाया. चूंकि जांच के दौरान अमीन उपस्थित नहीं हो पाये थे. लिहाजा 9 जुलाई को प्रकाश यादव के पत्थर खदान का सीमांकन किया जायेगा.