इत्र की खुशबू से गुलजार हुआ ईद बाजार

साहिबगंज : ईद को लेकर अभी से ही शहर के बाजार गुलजार हो गये हैं. शहर का एलसी रोड बाजार में इन दिनों इत्र की भीनी-भीनी खुशबू छायी हुई है. त्योहार को लेकर बाजार में विभिन्न प्रकार के इत्र की कई दुकानें सज गयी हैं. इस बार ईद पर कई लेटेस्ट इत्र बाजार में उपलब्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 5:32 AM

साहिबगंज : ईद को लेकर अभी से ही शहर के बाजार गुलजार हो गये हैं. शहर का एलसी रोड बाजार में इन दिनों इत्र की भीनी-भीनी खुशबू छायी हुई है. त्योहार को लेकर बाजार में विभिन्न प्रकार के इत्र की कई दुकानें सज गयी हैं. इस बार ईद पर कई लेटेस्ट इत्र बाजार में उपलब्ध हैं.

मुसलिम युवाओं में फंटाशिया, क्रेजी, आर्मी, हयाती सरीखे इत्र बेहद लोकप्रिय हैं. वहीं जन्नतुल फिरदौसी, उत्तम फुल, मजमुआ समेत अन्य इत्र भी बाजारों में उपलब्ध हैं. वहीं बाजारों में टोपी की बिक्री भी जोरों पर है. टोपी खरीदने को लेकर लोगों की खासी भीड़ ईद पर लगे मार्केट में देखी जा रही है. मार्केट में कई किस्म की टोपियां बिक रही हैं.

* टोपियों की भी डिमांड बढ़ी

हर वर्ष ईद पर टोपियों का कारोबार करीब डेढ़ से दो लाख रुपये का होता है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोग एलसी रोड मार्केट में तरह-तरह के टोपियों की खरीदारी करते हैं.

* इत्र लगाने का है महत्व

ईद पर इत्र लगाने का धार्मिक महत्व है. चूंकि पैगंबर हुजूर को इत्र की खुशबू बेहद पसंद थी. इत्र को इसलिए तरजीह दी जाती है क्योंकि इत्र अल्कोहल फ्री होती है और सेंट अल्कोहल मिक्सड होता है. अल्कोहल को इसलाम में हराम कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version