संतोष कुमार होंगे राजमहल के अवर निबंधक !
रांची : सरकार रांची के अवर निबंधक संतोष कुमार का तबादला करेगी. सोमवार को निबंधन विभाग के सचिव रतन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया. बैठक में तय किया गया कि रांची के अवर निबंधक पर लगे आरोपों को लेकर फिलहाल उनका स्थानांतरण जरूरी है. बैठक में संतोष कुमार को […]
रांची : सरकार रांची के अवर निबंधक संतोष कुमार का तबादला करेगी. सोमवार को निबंधन विभाग के सचिव रतन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया. बैठक में तय किया गया कि रांची के अवर निबंधक पर लगे आरोपों को लेकर फिलहाल उनका स्थानांतरण जरूरी है.
बैठक में संतोष कुमार को साहेबगंज स्थित राजमहल निबंधन कार्यालय में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया. राजमहल के अवर निबंधक रूपेश कुमार को रांची लाने पर सहमति बनी.
अन्य जिलों के अवर निबंधकों के तबादले पर भी चर्चा : बैठक में जमशेदपुर, लोहरदगा सहित अन्य जिलों के अवर निबंधकों के तबादले पर भी विचार किया गया. पर रांची के अवर निबंधक पर लगे आरोपों को देखते हुए उन पर तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया गया. इससे संबंधित फाइल मंजूरी के लिए विभागीय मंत्री सीपी सिंह और मुख्यमंत्री के पास भेजी जायेगी.
इस बीच विभागीय मंत्री सीपी सिंह ने बताया कि उन्हें बैठक की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा : मुङो जिला अवर निबंधक पर लगे आरोपों की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से मिली है. इस संबंध में न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी.