रहेगी कड़ी सुरक्षा : डीसी

साहिबगंज : दुर्गापूजा में पूजा पंडालों व प्रतिमा विसजर्न के दौरान गंगा घाटों पर जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त रहेगा. डीसी ए मुथू कुमार ने सोमवार को दोपहर 12 बजे विकास भवन के सभागार में जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2013 1:45 AM

साहिबगंज : दुर्गापूजा में पूजा पंडालों प्रतिमा विसजर्न के दौरान गंगा घाटों पर जिला प्रशासन पुलिस की ओर से सुरक्षा का पुख्ता बंदोबस्त रहेगा. डीसी मुथू कुमार ने सोमवार को दोपहर 12 बजे विकास भवन के सभागार में जिला प्रशासन पुलिस अधिकारियों के साथ पूजा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा के बाद उक्त बातें कही.

उन्होंने कहा कि सभी पूजा पंडालों संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जायेगा. तीन स्थलों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. चिह्न्ति स्थानों पर विद्युत लाइट की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही जगहजगह पुलिस गश्त बढ़ा दिया गया है.

शरारती तत्वों पर रखें नजर

विकास भवन के सभागार में उपस्थित जिले के सभी थाना प्रभारियों को एसपी अवध बिहारी राम ने शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. साथ ही रात्रि गश्त के अलावा पूजा के समय नियमित रूप से दिन में भी गश्त की व्यवस्था करे.

Next Article

Exit mobile version