बच्ची गायब, सनहा दर्ज
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के गैस गोदाम सकरूगढ़ से एक बच्ची गायब हो गई. इस बाबत जिरवाबाड़ी थाना में बच्ची के लापता होने का मामला को लेकर सनहा दर्ज कराया गया है.थाना प्रभारी ¬षिकेश कुमार ने बताया कि सकरूगढ़ निवासी गौतम तांती की सात वर्षीय पुत्री रेशमा कुमारी सोमवार सुबह में मुहल्ले में ही […]
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के गैस गोदाम सकरूगढ़ से एक बच्ची गायब हो गई. इस बाबत जिरवाबाड़ी थाना में बच्ची के लापता होने का मामला को लेकर सनहा दर्ज कराया गया है.थाना प्रभारी ¬षिकेश कुमार ने बताया कि सकरूगढ़ निवासी गौतम तांती की सात वर्षीय पुत्री रेशमा कुमारी सोमवार सुबह में मुहल्ले में ही बाल विद्या निकेतन स्कूल के लिए निकली.
लेकिन ना ही स्कूल पहुंची और न ही मुहल्ले में मिली. पूरे मुहल्ले, शहर व आसपास के रिश्तेदारों के यहांखोजबीन की गयी. लेकिन पता नहीं चल सका. जिसके कारण थाना में सनहा दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बच्ची के गायब होने से माता पिता व उनके परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.