20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों के निरीक्षण के बाद सच्चई आयी सामने

साहिबगंज : जिले के विद्यालयों की व्यवस्था का हाल जानने जब केंद्रीय टीम साहिबगंज पहुंची तो दंग रह गयी. एक बात खुलकर सामने आ गयी कि विभाग अब तक जो रिपोर्ट राज्य व केंद्र को सौंपते आयी है उससे भिन्न विद्यालयों की व्यवस्था है. कहीं बच्चे नहीं हैं तो कहीं एमडीएम मेनू के अनुसार नहीं […]

साहिबगंज : जिले के विद्यालयों की व्यवस्था का हाल जानने जब केंद्रीय टीम साहिबगंज पहुंची तो दंग रह गयी. एक बात खुलकर सामने आ गयी कि विभाग अब तक जो रिपोर्ट राज्य व केंद्र को सौंपते आयी है उससे भिन्न विद्यालयों की व्यवस्था है. कहीं बच्चे नहीं हैं तो कहीं एमडीएम मेनू के अनुसार नहीं मिल रहा है. इस व्यवस्था से खिन्न टीम ने डीएसई से कहा है कि शहर के स्कूलों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों पर भी ध्यान दें. बच्चे स्कूल नहीं आते हैं, ना ही शिक्षक उन्हें स्कूल आने को प्रेरित करते हैं.
पोशाक वितरण का कई स्कूलों में कोई मतलब ही नहीं रह गया. बच्चे नंग-धडं़ग स्कूल आते हैं. इन सारी समस्याओं को उन्होंने तसवीरों में भी कैद किया है. बुधवार को उन्होंने जिला मुख्यालय के राजस्थान मध्य विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय नगरपालिका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय व शहर के तालबन्ना स्थित प्राथमिक विद्यालय तालबन्ना का निरीक्षण किया. टीम का नेतृत्व आलोक अग्रवाल कर रहे थे.
क्या कहा बच्चों से
निरीक्षण के क्रम में टीम के सदस्य श्री अग्रवाल ने बच्चों से कहा कि वे पढ़ाई पर ध्यान दें. मेनू के अनुसार भोजन नहीं मिलता है तो पदाधिकारी जब निरीक्षण को आते हैं तो इसकी शिकायत करें. विद्यालय में एमडीएम बनाने के समय रसोइया को हो रही परेशानी पर उन्होंने खेद जताया. कहा प्लास्टिक की व्यवस्था करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें