टेंपो पलटी दो बच्चे सहित आठ घायल
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड स्थित संध्या महाविद्यालय के सामने गुरुवार की दोपहर दो बजे साप्ताहिक हाट से मदनशाही जा रहे टेंपो संख्या जेएच 04 जी 6174 अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दुर्घटना में टेंपो में सवार मदनशाही की छह महिला सहित दो बच्चे घायल हो गये. जिसमें एक महिला की […]
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड स्थित संध्या महाविद्यालय के सामने गुरुवार की दोपहर दो बजे साप्ताहिक हाट से मदनशाही जा रहे टेंपो संख्या जेएच 04 जी 6174 अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दुर्घटना में टेंपो में सवार मदनशाही की छह महिला सहित दो बच्चे घायल हो गये.
जिसमें एक महिला की हालत गंभीर हैं. डॉक्टर एसएस भगत ने बताया कि महिला के नाक व चेहरे पर गंभीर चोट आयी है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी अब्दुल मनान व सुकरूढ़िया ने बताया कि संध्या महाविद्यालय के पास बकरी बचाने के क्रम में टेंपो दुर्घटना ग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जिरवबाड़ी ओपी थाना प्रभारी ¬षिकेश घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को सदर अस्पताल भेजा और दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया.