यूपीएससी में 69वां स्थान प्राप्त करने वाले ऋतुराज से आज करें सीधी बात

साहिबगंज : प्रभात खबर के भरतिया रोड स्थित साहिबगंज कार्यालय में शुक्रवार को ‘प्रभात चर्चा’ का आयोजन सुबह 10 से 11 बजे तक किया जायेगा. इसमें अतिथि शहर के सुभाष कॉलोनी निवासी यूपीएससी में 69वां स्थान प्राप्त करने वाले ऋतुराज होंगे. वे छात्र -छात्राओं को सफलता के लिये टिप्स देंगे. साथ ही अपने अनुभव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 2:30 AM
साहिबगंज : प्रभात खबर के भरतिया रोड स्थित साहिबगंज कार्यालय में शुक्रवार को ‘प्रभात चर्चा’ का आयोजन सुबह 10 से 11 बजे तक किया जायेगा. इसमें अतिथि शहर के सुभाष कॉलोनी निवासी यूपीएससी में 69वां स्थान प्राप्त करने वाले ऋतुराज होंगे. वे छात्र -छात्राओं को सफलता के लिये टिप्स देंगे. साथ ही अपने अनुभव को भी बतायेंगे. छात्र-छात्राएं सुबह 10 से 11 बजे के बीच कार्यालय के मोबाइल नंबर 9798310458 व 8409455480 पर उनसे संपर्क कर आवश्यक सलाह ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version