12 मार्गो पर ग्रामीण बस सेवा जल्द

साहिबगंज : सरकार जल्द ही साहिबगंज जिले के ग्रामीण इलाकों में बस सेवा शुरू करने जा रही है. इसके लिए महज अनुमोदन का इंतजार है. इसकी जानकारी देते हुए डीटीओ जितेंद्र देव ने गुरुवार को कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिले के 12 क्षेत्रों में बसें चलेंगी. इसके लिए ग्रामीण पथों के पहचान का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2015 7:23 AM
साहिबगंज : सरकार जल्द ही साहिबगंज जिले के ग्रामीण इलाकों में बस सेवा शुरू करने जा रही है. इसके लिए महज अनुमोदन का इंतजार है. इसकी जानकारी देते हुए डीटीओ जितेंद्र देव ने गुरुवार को कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिले के 12 क्षेत्रों में बसें चलेंगी. इसके लिए ग्रामीण पथों के पहचान का भी निर्देश मिला है.
डीटीओ ने बताया कि दुमका प्रमंडल परिवहन आयुक्त को जानकारी दे दी गयी है. उनके द्वारा सरकार को तथा जिले से डीसी के माध्यम से रिपोर्ट दी जा रही है. इस सेवा से जिले के 10 लाख आबादी को लाभ मिलेगा. कहा : जिले में सभी प्रखंडों को जोड़कर लगभग 200 किमी के रेंज में बसें चलेगी. इसकी सूची तैयारी कर ली गयी है.
पथ का नाम संबंधित प्रखंड का नाम
उधवा से सिरासीन भाया राधानगर उधवा एवं बरहरवा
मोहनपुर, जोका, सुतियारपाड़ा होते हुए तीनपहाड़ तक उधवा से राजमहल
तीनपहाड़ बाबूपुर से धमधमिया, बाकुडीह होते हुए केलाबाड़ी राजमहल, तालझारी एवं राधानगर
पतना चौक से हिरणपुर भाया केंदुआ चौक पतना एवं हिरणपुर जिला पाकुड़
कोटालपोखर से हिरणपुर भाया बड़ा सोनाकर बरहरवा एवं हिरणपुर
इमली चौक से हिरणपुर भाया शहरी दुर्गापुर पतना एवं हिरणपुर, जिला पाकुड़
तालझारी से महाराजपुर, भाया करणपुरातो तालझारी
ग्राम दुधकोल, सिमलजोरी, निपनिया होते हुए जसकुरी से बोरियो तक तालझारी, बोरियो
तालझारी प्रखंड से गोदायढ़ाव होते हुए विश्व बैंक से जसकुट्टी मोड़ तक तालझारी
गोपालपुल चौक से लालबथानी तक भाया किशनप्रसाद साहिबगंज
मंडरो प्रखंड से मिर्जाचौकी भाया भगैया मंडरो
बोरियो से बरहेट भाया शिवगादी बोरियो एवं बरहेट

Next Article

Exit mobile version