गब्बर हत्याकांड का नामजद मुन्ना एकचारी से गिरफ्तार

साहिबगंज : भाजयुमो नेता गब्बर पासवान, मित्तन मियां हत्याकांड, जिरवाबाड़ी थाना पुलिस पर हवाई फायरिंग सहित कई मामलों के नामजद अभियुक्त मुन्ना मंडल को एकचारी स्टेशन से पुलिस ने बीती रात एक बजे धर दबोचा हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मिर्जाचौकी या मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रखा गया हैं. उसकी निशानदेही पर चानन से दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 7:52 AM

साहिबगंज : भाजयुमो नेता गब्बर पासवान, मित्तन मियां हत्याकांड, जिरवाबाड़ी थाना पुलिस पर हवाई फायरिंग सहित कई मामलों के नामजद अभियुक्त मुन्ना मंडल को एकचारी स्टेशन से पुलिस ने बीती रात एक बजे धर दबोचा हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मिर्जाचौकी या मुफस्सिल थाना क्षेत्र में रखा गया हैं.

उसकी निशानदेही पर चानन से दो व मसकलैया से एक व्यक्ति को भी पुलिस ने पकड़ा हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुन्ना मंडल एकचारी से अपर इंडिया एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर साहिबगंज होकर कोलकाता जानेवाला है. उसकी पहचान करनेवाले एक व्यक्ति को लेकर एसपी के निर्देश पर सदर इंस्पेक्टर अजीत कुमार, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ¬षिकेश कुमार एवं आठ टाइगर मोबाइल पुलिस सादे लिवास में चार पहिये वाहन से एकचारी पहुंचे.

ट्रेन पकड़ने जैसे ही पहुंचा, धराया

मुन्ना मंडल जैसे ही स्टेशन में ट्रेन पकड़ने के लिए पहुंचा, वैसे ही पुलिस ने धर दबोचा. उसकी निशानदेही पर मसकलैया में संतोष मंडल को पकड़ा, जो ईश्वर मंडल हत्याकांड का भी अभियुक्त है.

संतोष के घर से पांच देसी कट्टा व 12 कारतूस बरामद किया. वहीं चानन गांव से राजू मंडल व विक्की मंडल को पकड़ा जिसके घर से भी दो देसी कट्टा बरामद की गयी है. पुलिस के लिए सिरदर्द बना मुन्ना मंडल की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोग व पुलिस ने राहत की सांस ली हैं.

इधर एसपी सुनील भास्कर से दूरभाष पर छापामारी कर गिरफ्तारी हुई है कि नहीं इसकी पुष्टि करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया. इससे पुष्टि नहीं हो सकी है.

Next Article

Exit mobile version