कारगिल दियारा में पांच घंटे तक अंधाधुंध गोलीबारी, एक घायल

गंगा में नाव चलाने के वर्चस्व का मामला साहिबगंज : शुक्रवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारगिल दियारा के पश्चिमी गांव को घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग की गयी. इस घटना में एक युवक कालेश्वर महतो को बायें हाथ में गोली लगी है. अपराधी रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक लगातार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2015 7:53 AM
गंगा में नाव चलाने के वर्चस्व का मामला
साहिबगंज : शुक्रवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारगिल दियारा के पश्चिमी गांव को घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग की गयी. इस घटना में एक युवक कालेश्वर महतो को बायें हाथ में गोली लगी है.
अपराधी रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक लगातार फायरिंग करते रहे. इसको रोकने के लिए पुलिस पहुंच भी नहीं सकी. ग्रामीणों के अनुसार, करीब 100 राउंड गोली चलायी गयी है. पुलिस ने दर्जनों की संख्या में खोखा भी बरामद किया है.
बिहार की ओर से आये थे 20 की संख्या में अपराधी : अपराधी बिहार की ओर से करीब 20 की संख्या में आये थे. खबर यह भी है कि अपराधी रामानंद के घर से नगद 2260 रुपये सहित हजारों की संपत्ति भी लूट ली है. बताया जाता है कि गंगा में नाव चलाने मामले में वर्चस्व कायम करने को लेकर यह गोलीबारी की गयी है.
यह इलाका बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र से नजदीक है. ग्रामीणों ने बताया कि रात के 12 बजे से सुबह पांच बजे तक मोहन ठाकुर, ध्रुव महतो, दिपेंद्र यादव, अमर महतो, चंदन तिवारी, राममूर्ति यादव सहित कुल 20 बिहार के अपराधियों ने गांव को घेर कर जमकर गोली बारी की.
अपराधियों ने नरसिंह महतो की दुकान का सामान व 2260 रुपया नगद एवं रामानंद के घर से सभी सामान लेकर फरार हो गये. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थाना के एसआइ सुरेश प्रसाद सिंह शनिवार दोपहर 11 बजे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायल कालेश्वर को इलाज के लिये जिला सदर अस्पताल भेजा. लूट के शिकार हुए नरसिंह महतो, रामानंद महतो के घर में भी छानबीन की. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version