profilePicture

किसानों के बीच बंटेगा हरे चारे का बीज

साहिबगंज : दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिले में बायफव गव्य विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से 170 हेक्टेयर जमीन पर हरा चारे की खेती की जायेगी. इसके लिए 12 क्विंटल हरा चारे का बीज किसान पशुपालकों के बीच वितरित किया जायेगा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 1:32 AM

साहिबगंज : दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जिले में बायफव गव्य विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से 170 हेक्टेयर जमीन पर हरा चारे की खेती की जायेगी. इसके लिए 12 क्विंटल हरा चारे का बीज किसान पशुपालकों के बीच वितरित किया जायेगा.

जिन डेयरी केंद्र से मिलेगा बीज पशुपालकों को हरा चारा का बीज बभनगावां, हरिणचरा, महादेवगंज, सकरीगली, उधवा, बरहरवा, केलाबाड़ी, कोटालपोखर, बरहेट, राजमहल, डीहारी, राधानगर, मंगलहाट, श्रीकुंड, जोंका, मसकलैया, किशनप्रसाद, रामनगर, बांझी, बिंदुपाडार, गंगटिया, कुसमा, फूलभंगा, केंदुआ, हस्तीपाड़ा, केंद्रों के माध्यम से दिया जायेगा.

पशुपालक 25 से 30 किलों प्रति हेक्टेयर की दर से लगाकर 40 से 25 दिनों में खेतों से काट कर पशुओं को खिला सकते हैं. इससे दूध उत्पादन बढ़ेगा. जई का बीज दो क्विंटल, बरसीम का दो क्विंटल लूसर्न का दो क्विंटल किसानों के बीच वितरित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version