इरशाद हत्याकांड जन्नतुन निशा समेत आठ पर हत्या का आरोप
मंडरो : थाना मसुरी जिला गाजियाबाद (यूपी) की रहने वाली बीवी रूख्साना ने मिर्जाचौकी में आवेदन देकर जन्नतुन निशा समेत आठ लोगों पर अपने पुत्र इरशाद अंसारी की हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक इरशाद अंसारी की मां बीबी रूख्साना ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि मेरी तलाकशुदा बहू जन्नतुन निशा ने […]
मंडरो : थाना मसुरी जिला गाजियाबाद (यूपी) की रहने वाली बीवी रूख्साना ने मिर्जाचौकी में आवेदन देकर जन्नतुन निशा समेत आठ लोगों पर अपने पुत्र इरशाद अंसारी की हत्या करने का आरोप लगाया है.
मृतक इरशाद अंसारी की मां बीबी रूख्साना ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि मेरी तलाकशुदा बहू जन्नतुन निशा ने ईद पर बच्चों को कपड़े देने के नाम पर फोन कर मेरे पुत्र को गाजियाबाद से बुलाया था. जन्नतुन निशा ने इरशाद से कहा था कि मैं आपके साथ गाजियाबाद जाने को तैयार हूं. इरशाद ने बच्चों के लिये 20 हजार रुपये नकद एवं कपड़ा लेकर 16 जुलाई को मिर्जाचौकी थाना स्थित अपने ससुराल गढ़वा गांव पहुंचा था.
उसी रात्रि करीब 11 बजे षड्यंत्र रच कर इरशाद पर चोरी का आरोप लगा कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में तलाकशुदा पत्नी जन्नतुन निशा समेत मुश्ताक अंसारी, नजीर अंसारी, रुस्तम अंसारी, इरफान अंसारी, शफकतुल्ला, तनीउद्दीन अंसारी, मो सलाउद्दीन, रफीक अंसारी पर मिर्जाचौकी थाना में आवेदन देकर मृतक इरशाद की मां बीवी रूख्साना ने मुकदमा दर्ज कराया है.