विद्यालय की छत का हिस्सा गिरने से छात्र घायल
साहिबगंज : शहर के पटेल चौक समीप बंगला बालक मध्य विद्यालय में गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे मध्याह्न् भोजन के लिए कक्षा छह का छात्र राहुल कुमार जैसे ही निकला वैसे ही बरामदे की छत का हिस्सा उसके सिर पर गिर गया. दुर्घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही […]
साहिबगंज : शहर के पटेल चौक समीप बंगला बालक मध्य विद्यालय में गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे मध्याह्न् भोजन के लिए कक्षा छह का छात्र राहुल कुमार जैसे ही निकला वैसे ही बरामदे की छत का हिस्सा उसके सिर पर गिर गया. दुर्घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी.
घटना की सूचना मिलते ही प्रधानाध्यापिका चंदना सिंह, उषा देवी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिका घायल राहुल कुमार को विद्यालय में प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जिला सदर अस्पताल में भरती कराया. घटना के संबंध में प्रधानाध्यापिका चंदना सिंह ने बताया कि विद्यालय का भवन काफी क्षतिग्रस्त है. जिसे लेकर एक बार पैसा भी आया लेकिन मरम्मत नहीं किया जा सका. क्योंकि यह जमीन रेलवे की है और इसके निर्माण पर रेलवे पदाधिकारियों ने रोक लगा दी. घायल छात्र साउथ कॉलोनी का रहने वाला है.
कहते हैं बीइइओ
बीइइओ जलेश्वर साह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मैंने विद्यालय पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि घायल छात्र का समुचित इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी डीएसइ को दे दी जायेगी.