लाभुकों ने किया हंगामा

एक साल से किसी भी लाभुकों को नहीं मिल रहा प्रोत्साहन राशि बरहरवा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में बुधवार को जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूता को मिलने वाली 1400 रुपये की राशि पिछले एक साल से नहीं मिलने के कारण लाभुकों ने जमकर विरोध जताया. मौके पर सेतारा बीवी, हरजाना बीवी, नबहार बीवी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 11:04 PM
एक साल से किसी भी लाभुकों को नहीं मिल रहा प्रोत्साहन राशि
बरहरवा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में बुधवार को जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूता को मिलने वाली 1400 रुपये की राशि पिछले एक साल से नहीं मिलने के कारण लाभुकों ने जमकर विरोध जताया.
मौके पर सेतारा बीवी, हरजाना बीवी, नबहार बीवी, सचनारा बीवी, रूकसाना बीवी, ममता पासवान, आशा देवी, रहीमा खातून सहित अन्य आंदोलन की शक्ल में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे. इनका कहना है कि पिछले एक साल से चक्कर काट रहे हैं.
कभी राशि जिला से निर्गत नहीं किये जाने का बहाना तो कभी स्टाफ नहीं रहने का बहाना बनाया जाता है. प्रखंड क्षेत्र के कागजोल, डोमपाड़ा, ङिाकटिया, महाराजपुर से करीब 60 से अधिक लाभुकों को यह राशि अभी तक नहीं मिल पाई है. हंगामा कर रही महिलाओं ने बताया कि प्रसव के समय भी एएनएम द्वारा खर्च मांगा जाता है तथा लेखापाल दिनेश कुमार द्वारा लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया.
मामले को लेकर बीटीटी कृपासिंधु रजक ने महिलाओं को समझा-बुझा कर शांत कराया.एवं एक सप्ताह के अंदर भुगतान करने का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version