मुख्य सचिव आज साहिबगंज आयेंग
साहिबगंज : मुख्य सचिव राजीव गौवा साहिबगंज गुरुवार को आ रहे हैं. सर्किट हाउस में नमामि गंगे व अन्य परियोजनाओं की चर्चा करेंगे. 10:30 बजे तालझारी प्रखंड के पलटनगंज, समदासीज सकरीगली, सदर प्रखंड के महादेवगंज, गंगा प्रसाद पश्चिम पूरब में नमामि गंगे योजनाओं के निरीक्षण करेंगे. इसके बाद योजना की समीक्षा करेंगे. इसके बाद पाकुड़ […]
साहिबगंज : मुख्य सचिव राजीव गौवा साहिबगंज गुरुवार को आ रहे हैं. सर्किट हाउस में नमामि गंगे व अन्य परियोजनाओं की चर्चा करेंगे. 10:30 बजे तालझारी प्रखंड के पलटनगंज, समदासीज सकरीगली, सदर प्रखंड के महादेवगंज, गंगा प्रसाद पश्चिम पूरब में नमामि गंगे योजनाओं के निरीक्षण करेंगे. इसके बाद योजना की समीक्षा करेंगे. इसके बाद पाकुड़ जायेंगे. मुख्य सचिव के साथ सुकदेव सिंह, एपी सिंह, अरुण सिंह, राजीव अरुण एक्का भी होंगे. यह जानकारी डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने दी.