अपहरण कांड में दो गये जेल
साहिबगंज : मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को राहुल यादव अपहरण के मामले में गिरफ्तार सुरेंद्र यादव व कमली चौधरी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने देवेन यादव के बयान पर उनके पुत्र 17 वर्षीय राहुल यादव के अपहरण के मामले में सुरेंद्र यादव, कमली चौधरी, लालू यादव पर कांड […]
साहिबगंज : मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुरुवार को राहुल यादव अपहरण के मामले में गिरफ्तार सुरेंद्र यादव व कमली चौधरी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस ने देवेन यादव के बयान पर उनके पुत्र 17 वर्षीय राहुल यादव के अपहरण के मामले में सुरेंद्र यादव, कमली चौधरी, लालू यादव पर कांड संख्या 252 /15, धारा 363 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
दरअसल मुफस्सिल थाना में सकरीगली के समदा नाला निवासी देवेन यादव ने 29 जुलाई को मुफस्सिल थाना में अपने पुत्र राहुल यादव के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहृत किशोर को भगियामारी स्थित एक पुराना बंद क्रशर से राहुल को बरामद कर लिया. वहीं दो आरोपी कमली चौधरी व सुरेंद्र यादव को जेल भेज दिया.