हड़ताल के 21वें दिन अपनी मांगों को लेकर तेज किया आंदोलन, शहर की सूरत बिगड़ी

साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडिज इंपलाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अनुप लाल हरि व जिला सचिव शिव हरि के नेतृत्व में गुरुवार को पटेल चौक के समीप सुबह 11 से 1 बजे तक एनएच 80 सड़क पर बैठकर जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर लंबी लाइन लग गई. नप कार्यालय से आंदोलन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 8:21 AM
साहिबगंज : झारखंड लोकल बॉडिज इंपलाइज फेडरेशन के प्रदेश महामंत्री अनुप लाल हरि व जिला सचिव शिव हरि के नेतृत्व में गुरुवार को पटेल चौक के समीप सुबह 11 से 1 बजे तक एनएच 80 सड़क पर बैठकर जाम कर दिया.
जिससे सड़क के दोनों ओर लंबी लाइन लग गई. नप कार्यालय से आंदोलन के 21वें दिन जाम किया. इधर सूचना मिलते ही सदर सीओ विपिन दुबे पहुंचे. डीसी के माध्यम से सरकार को रिपोर्ट भेजने के आश्वासन के बाद जाम हटा. मौके पर शिव हरि, हकीम, मनीष, सौपन सरकार, राजेंद्र रविदास, मीना कुमारी, भोला कुमार, दीपक हरि, भोला हरि, दीपा मेहतरानी, सुभाष सिंह सहित दर्जनों नप कर्मी उपस्थित थे.
नप के 28 वार्ड में स्थिति दयनीय : नप कर्मियों के हड़ताल से नगर पर्षद क्षेत्र के 28 वार्डो में सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी है. 28 वार्डो में हजारों टन कूड़ा का अंबार लग गया है.
गंदगी का लगा अंबार
साहिबगंज नगर पर्षद के कर्मचारियों हड़ताल पिछले 21 दिनों से जारी है. जिसके कारण साहिबगंज शहर के सफाई व्यवस्था तो पूरी तरह चौपट हो गयी है. नालियां बजबजा गयीं हैं. प्रमुख मार्गो चौक चौराहों व गली मुहल्ले में कूड़ों का अंबार लग गया है. साथ ही अब कूड़े सड़कों पर बिखरने लगा है. कूड़े का ढेर नालियों से दरुगध उठने लगी है, जिसके कारण महामारी फैलने का खतरा बढ़ गया है. वहीं आम लोगों व मुहल्लेवासियों को जीना दूभर हो गया है.

Next Article

Exit mobile version