1907 रिक्तियों के विरुद्ध 53 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों पर किया चयन

सिदो-कान्हू सभागार में लगा रोजगार मेला का आयोजन, 106 अभ्यर्थियों को किया शॉट लिस्टेड

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:15 PM

साहिबगंज. जिला मुख्यालय के सिदो-कान्हू सभागार के प्रांगण में 20 स्टॉल लगाये गये. दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कैशल विकास विभाग झारखंड रांची के तत्वावधान में सिद्धो-कान्हू सभागार साहिबगंज में जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर साहिबगंज के द्वारा किया गया. इस रोजगार मेला में कुल 10 नियोजक उपस्थित हुए जिसमें कुल 06 निजी क्षेत्र के नियोजक साहिबगंज जिले से संबंधित थे. मेले में उपस्थित नियोजकों द्वारा विभिन्न पदों यथा ओटी असिस्टेंट, ऑप्टोमेट्रिस्ट, असिस्टेंट टीचर, सेल्स मैन, केंद्र प्रबंधक, पंचायत पर्यवेक्षक, लोन अधिकारी, जीडीए, एएनएम नैप्स ट्रेनी, असेंबली ऑपरेटर, पिकर, पैकर, स्टेकर तकनीशियन, कंप्यूटर एप्लीकेशन और ऑफिस मैनेजमेंट, हेयर एंड स्किन केयर, ड्रेस मेकिंग कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (पीडब्ल्यूडी के लिए प्रशिक्षण) प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन, जीडब्ल्यूएस के लिए लिखित प्रक्रिया की गयी. योग्यता 10वीं, 12वीं स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, ऑप्टोमेट्रिस्ट में डिप्लोमा, जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग इत्यादि थी एवं कुल रिक्तियों 1907 थी. नियोजकों द्वारा कुल 53 अभ्यर्थियों का विभिन्न पदों हेतु चयन किया गया एवं 106 अभ्यर्थियों को शॉटलिस्टेड भी किया. इसके अतिरिक्ति साहिबगंज जिले के विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा कुल 138 अभ्यर्थियों को रोजगार एवं स्वरोजगार के लाभों से भी अवगत कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version