कहीं शिक्षक नहीं तो कहीं एमडीएम बंद

बरहरवा प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चौपट बरहरवा : शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये जहां एक ओर सरकार करोड़ों खर्च कर कई योजनाएं चला रही है, वहीं जमीनी हकीकत सरकारी दस्तावेजों से बिल्कुल अलग है. बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था का हाल बुरा है. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 12:24 AM
बरहरवा प्रखंड के विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था चौपट
बरहरवा : शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये जहां एक ओर सरकार करोड़ों खर्च कर कई योजनाएं चला रही है, वहीं जमीनी हकीकत सरकारी दस्तावेजों से बिल्कुल अलग है. बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था का हाल बुरा है.
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है. कहीं शिक्षकों की कमी है तो कहीं मध्याह्न् भोजन बंद है. ऐसे में बच्चों की उपस्थिति पर भी असर पड़ रहा है.
मनमाने ढंग से बनायी जा रही उपस्थिति
प्राथमिक विद्यालय माधोपाड़ा में बुधवार को दिन के 11 बजे तक बच्चों की हाजिरी नहीं बनायी गयी थी. जबकि मंगलवार के तिथि में 63 बच्चों की उपस्थिति, उपस्थिति पंजिका में दिखाया गया था.
बच्चों से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रतिदिन करीब 30 से 40 विद्यार्थी ही विद्यालय आते हैं. बुधवार को भी सिर्फ 33 बच्चे हीं कक्षा में उपस्थित थे. वहीं प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह एक ही कमरे में सभी बच्चों को बैठा कर पढ़ा रहे थे.
दो माह से अधिकांश विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन बंद
प्राथमिक विद्यालय चापुजान, प्राथमिक विद्यालय माधोपाड़ा, उत्क्रमित विद्यालय रानीग्राम में करीब दो माह से मध्याह्न् भोजन बंद है. विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का कहना है कि अनाज का आवंटन नहीं होने के कारण मध्याह्न् भोजन योजना प्रभावित हुई है.
विद्यालय परिसर में गंदगी का अंबार
उत्क्रमित मध्य विद्यालय रानीग्राम में बरामदे में यहां-वहां मल व गंदगी का अंबार लगा है. इस बाबत प्रधानाध्यापक आनंद मोहन घोष ने बताया कि प्रतिदिन विद्यालय की साफ-सफाई की जाती है.
लेकिन गांव के मवेशी व शरारती तत्व द्वारा विद्यालय भवन को गंदा किया जाता है. विद्यालय के अध्यक्ष बबलू घोष ने कहा कि विद्यालय में चहारदीवारी नहीं होने के कारण मवेशी विद्यालय भवन में प्रवेश कर गंदा कर देते हैं.
क्या कहते हैं बीइइओ
अनाज का उठाव जल्द से जल्द किया जायेगा. विद्यालयों की जांच कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा. साथ ही दोषी लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.
शैलेंद्र महतो, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version