अभाविप की प्रखंड कमेटी गठित
राजमहल : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद राजमहल शाखा की कार्य समिति के निर्वाचन के लिए जेनरल कौंसिल सदस्यों की आमसभा रविवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण सोरेन तथा राजमहल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय ए कुजुर ने किया. आम सभा के माध्यम […]
राजमहल : अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद राजमहल शाखा की कार्य समिति के निर्वाचन के लिए जेनरल कौंसिल सदस्यों की आमसभा रविवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार में हुई.
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य राम कृष्ण सोरेन तथा राजमहल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय ए कुजुर ने किया. आम सभा के माध्यम से कौंसिल एवं कार्यकारिणी समिति का चयन किया गया.
जिप अध्यक्ष श्री सोरेन ने समाज के कमजोर वर्गो की हिफाजत करने, जल, जंगल जमीन की सुरक्षा, सीएनटी व एसपीटी एक्ट का संरक्षण गुणवत्ता युक्त शिक्षा की व्यवस्था करने एवं ग्रामीण विकास कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया.
अध्यक्ष डेविड हांसदा (राजमहल के प्रमुख), उपाध्यक्ष बबीता देवी, संयुक्त सचिव मुनिला मरांडी एवं लाइसेंडर सोरेन, कोषाध्यक्ष गोविंद उरांव के अलावा शिवू हांसदा, नायकी सोरेन, दुखनी देवी, बबलू हेंब्रम, कालिया उरांव, सुशील मुमरू, महेश उरांव, ठाकुर मुमरू, लक्ष्मी किस्कू को सदस्यों के रूप में चयन कि या गया.
परिषद के पर्यवेक्षक कमल किशोर टुडू ने बताया कि कार्यो को शीघ्र निष्पादन करने के लिए शिक्षा उप समिति, सामाजिक उप समिति, कृषि उप समिति, सांस्कृतिक उप समिति, स्व रोजगार उप समिति, आर्थिक विकास उप समिति, खेल उप समिति सहित कई उप समितियों का गठन किया गया. मौके पर दुखनी देवी, कालिया उरांव, सुशील मुमरू, महेश उरांव, ठाकुर मुमरू, लक्ष्मी किस्कू, फुल कुमार टोप्पो, नायकी सोरेन, मैथ्युस हेंब्रम, मशीह मुमरू, बबलू हेंब्रम, चांद मुमरू, दुखनी देवी, रूपो देवी, लखींदर कुजुर सहित अन्य उपस्थित थे.