बाहरी पुलिस करती है छापेमारी स्थानीय पुलिस को खबर ही नहीं

उधवा : साहिबगंज पुलिस प्रशासन में व्यवस्था इतनी कमजोर है कि बाहर की पुलिस इलाके में छापेमारी करने आती है लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती. पिछले दो दिनों से कर्नाटक की पुलिस अपराधियों की तसवीर लेकर घूम रही है. लेकिन जब इसकी स्थानीय थाने से ली जाती है तो थाना प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 7:27 AM

उधवा : साहिबगंज पुलिस प्रशासन में व्यवस्था इतनी कमजोर है कि बाहर की पुलिस इलाके में छापेमारी करने आती है लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती. पिछले दो दिनों से कर्नाटक की पुलिस अपराधियों की तसवीर लेकर घूम रही है. लेकिन जब इसकी स्थानीय थाने से ली जाती है तो थाना प्रभारी कहते हैं कि उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है.

बात हो रही है उधवा प्रखंड के राधानगर थाने की. यहां के थानेदार प्रदीप कुमार दास हैं. खबर है कि मंगलवार दिन को भी राधानगर थाना क्षेत्र के उधवा चौक, पाकिजा मोड़ पर सिविल ड्रेस में चार लोग घूम रहे थे. वे अपने अपने हाथ में तसवीर ले रखा था जिसके बारे में एक एक कर लोगों से पूछ रहे थे. ये पूछताछ करने वाले व्यक्ति अपने को कर्नाटक पुलिस बता रहे थे. हालांकि उन लोगों ने बताया कि जिन अपराधियों को पकड़ने के लिए वे दो दिन से घूम रहे हैं उसे नहीं पकड़ा जा सका है.

Next Article

Exit mobile version