जलस्तर लाल निशान से 78 सेमी ऊपर

24 घंटे में छह सेमी बढ़ा गंगा का जलस्तर, निचले इलाके के लोग चिंतिंत साहिबगंज : साहिबगंज में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज किया जा रहा है. वहीं गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर करने के बाद दियारा क्षेत्रों में रह रहे लाखों परिवारों के बीच खलबली मच गयी है. लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 7:27 AM
24 घंटे में छह सेमी बढ़ा गंगा का जलस्तर, निचले इलाके के लोग चिंतिंत
साहिबगंज : साहिबगंज में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज किया जा रहा है. वहीं गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर करने के बाद दियारा क्षेत्रों में रह रहे लाखों परिवारों के बीच खलबली मच गयी है. लोगों को अपने घर छोड़ने की चिंता सताने लगी है.
इस बाबत केन्द्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 27.25 मीटर से 78 सेमी उपर व बुधवार को गंगा का जलस्तर 6 सेमी बढ़ कर खतरे के निशान से 84 सेमी ऊपर हो जाने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पटना व बक्सर में जलस्तर घट रहा है. हाथीदह, भागलपुर, कहलगांव में जलस्तर स्थिर है. जबकि मुंगेर, साहिबगंज व फरक्का में जलस्तर बढ़ रहा है.
बाढ़ से निबटने के लिये प्रशासन जुटे : विधायक
साहिबगंज. गंगा में बाढ़ का पानी खतरे के निशान को पार कर गया है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन तैयारी में जुट जाय. यह बातें विधायक अनंत ओझा ने मंगलवार को शून्य काल के दौरान विधानसभा में उठायी. उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष बाढ़ से हजारों लोग बेघर हो जाते हैं. प्रतिदिन दियारा क्षेत्र के लोगों को जान माल की रक्षा व खाने-पीने के लिये जद्दोजहद करना पड़ता है. उन्होंने सरकार से जिला प्रशासन को अभी से ही बाढ़ की तैयारी में जुट जाने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version