छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन

हंगामा : बीएड की फीस में बढ़ोतरी का विरोध साहिबगंज : साहिबगज महाविद्यालय के आदिवासीय कल्याण छात्रावास के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सोमवार को आठ सूत्री मांग को लेकर कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए प्रेमचंद सोरेन ने कहा कि बीएड की फी में पांच गुणा वृद्धि की गयी है.इसका विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2015 1:18 AM
हंगामा : बीएड की फीस में बढ़ोतरी का विरोध
साहिबगंज : साहिबगज महाविद्यालय के आदिवासीय कल्याण छात्रावास के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सोमवार को आठ सूत्री मांग को लेकर कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन किया. धरना को संबोधित करते हुए प्रेमचंद सोरेन ने कहा कि बीएड की फी में पांच गुणा वृद्धि की गयी है.इसका विरोध कर रहे है. फी में पांच नहीं, दो गुणा वृद्धि की जाये.
साथ ही छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ विश्वविद्यालय न करे. धरना देने के बाद छात्रों के एक शिष्टमंडल ने कुलपति के नाम एक ज्ञापन प्राचार्य सिकंदर यादव को सौंपा. इसमें कहा गया कि इन लोगों की मांग नहीं मानी गयी तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर छात्र नेता जितेंद्र मरांडी, मनोज मरांडी, अविनाश मुर्मू, चितरंजन रविदास, अवधेश रविदास आदि थे.
इसके पूर्व आदिवासी छात्रावास से एक जुलूस निकला जो कार्यालय के बाहर पहुंची. यहां विश्वविद्यालय प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. इधर, प्राचार्य सिकंदर यादव ने कहा कि कुलपति को इसकी जानकारी दे दी गयी है. विश्वविद्यालय प्रशासन जो निर्णय लेगा उसपर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version