9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती बरामदगी मामले में प्राथमिकी दर्ज, एक को जेल

राजमहल : राजमहल पुलिस ने दिल्ली ले जा रही चार युवतियों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराकर मामला दर्ज करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. मामले को लेकर पुलिस ने बरामद युवती के चाचा गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरकोल गांव के इनोसेंट टुडू ने पुलिस […]

राजमहल : राजमहल पुलिस ने दिल्ली ले जा रही चार युवतियों को दलालों के चंगुल से मुक्त कराकर मामला दर्ज करते हुए एक महिला को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. मामले को लेकर पुलिस ने बरामद युवती के चाचा गोड्डा जिला के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरकोल गांव के इनोसेंट टुडू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 31 अगस्त को करीब तीन बजे मुझे पता चला कि हमारी भतीजी शांति हेंब्रम व गांव की ही एक लड़की शबिता किस्कू को नौकरी एवं पैसे का लालच देकर गलत काम कराने के उद्देश्य से बोआरीजोर थाना क्षेत्र के लोहसिंगा निवासी तेरेसा मुर्मू दिल्ली ले जाने के लिए तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन ले जा रही है.
इसकी सूचना राजमहल थाना पुलिस को देकर पुलिस के सहयोग से लड़कियों को बभनगामा मोड़ से मुक्त कराया गया. मामले को लेकर थाना पुलिस कांड संख्या 284/15 के तहत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर तेरेसा मुर्मू को जेल भेज दिया गया है.
महेन्द्र को राेजगार प्रदान करने के िलए सौंपती थी लड़की-लड़का : तेरेसा
तेरेसा ने पुलिस को कहा कि मैं छह वर्ष पूर्व काम करने दिल्ली गई थी. जहां मुझे दुमका की सोनी किस्कू से मुलाकात हुई थी. कुछ दिन काम करने के बाद मुझे मिलन प्लेसमेंट सर्विस के मालिक महेंद्र से संपर्क हुआ. महेंद्र ने मुझे लड़का एवं लड़कियों को क्षेत्र से लाने को बोला. कहा कि सभी को फैक्टरी में नौकरी लगवा दूंगा. जिसके एवज में एक लड़की पर 15 हजार रुपया तथा एक लड़का पर सात हजार रुपये देने की बात कही थी.
मैं दिल्ली से वापस लौटकर मिर्जाचौकी के आसपास की तीन लड़कियों को ले जाकर महेंद्र को सौंपा. जिसके एवज में महेंद्र ने मात्र पांच हजार रुपये दिये. बोला कि और लोगों को लाओ तब पूरा पैसा दूंगा. मैं पुन: वापस लौटकर घर आई और जोसेफ हेंब्रम के साथ मिलकर हमदोनों ने क्षेत्र के 8 लड़कों को दिल्ली में जाकर महेंद्र को ही सौंप दी. जिसमें मुझे पुन: पांच हजार रुपये दिये. मैं तीसरी बार इन लड़कियों को लेकर दिल्ली जा रहा था. मिलन प्लेसमेंट सर्विस के मालिक द्वारा लड़के लड़कियों से झारु पोछा, कूली कबाड़ी का काम करवाता है तथा जबरदस्ती बंधक बनाकर मजदूरी कराता है और नहीं करने पर प्रताड़ित करता है.
कहते हैं एसपी
साहेबगंज के एसपी सुनील भास्कर ने कहा कि बरामद युवतियों को सकुशल परिजनों को सौंप दिया गया है. जिला से पुलिस पदाधिकारी की एक टीम गठन कर दिल्ली पुलिस के सहयोग से मिलन प्लेसमेंट सर्विस की जांच कर छानबीन की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें