दमदम के स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गये जेवरात बरामद

साहिबगंज (झारखंड) : दमदम (कोलकाता) के स्वर्ण व्यवसायी पार्थो दास से करीब 25 लाख रुपये के जेवरात लूटने के मामले में साहिबगंज नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूटे गये सभी जेवरात को मंगलवार की रात शहर के दो अलग-अलग जगहों से बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2015 4:15 AM
साहिबगंज (झारखंड) : दमदम (कोलकाता) के स्वर्ण व्यवसायी पार्थो दास से करीब 25 लाख रुपये के जेवरात लूटने के मामले में साहिबगंज नगर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने लूटे गये सभी जेवरात को मंगलवार की रात शहर के दो अलग-अलग जगहों से बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने एक युवती सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि लूटकांड के मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी फरार चल रहे हैं.
बुधवार को नगर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि कोलकाता के दमदम के स्वर्ण व्यवसायी पार्थो दास से लूट के मामले में पुलिस टीम ने बड़ा पंचगढ़ से विकास कुमार मुर्मू उर्फ झारखंडी, पटनियाटोला के सुभाष कुमार सिन्हा, चौक बाजार के विकास मंडल, रसुलपुर दहला से राजेश कुमार सिन्हा व पोखरिया मुहल्ले से डोली कुमारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने पोखरिया मुहल्ला स्थित लूटकांड के मास्टरमाइंड गौतम तांती की प्रेमिका डोली कुमारी के घर के पानी टंकी से 700 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किये.
जबकि गिरफ्तार विकास मुर्मू उर्फ झारखंडी के निशानदेही पर गुप्ता मार्केट स्थित मोबाइल टावर के एक रूम से चांदी से भरा बैग को बरामद किया. बैग में 25 किलो 340 ग्राम चांदी के जेवरात थे. अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. फरार मास्टरमाइंड सहित अन्य आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
लूट के कुछ जेवरात हैं गायब: स्वर्ण व्यवसायी पार्थो दास से लूटे गये कुछ जेवरात गायब हैं. एसपी सुनील भास्कर के अनुसार तीन पीस सोने के हार व नौ पीस चेन गायब हैं. पुलिस इनकी बरामदगी के लिए भी छापेमारी कर रही है
पांच आरोपियों को दिया था लूटे गये माल को छुपाने का ठेका: स्वर्ण व्यवसायी से जेवरात लूट की वारदात को अंजाम देने वाले फरार तीन आरोिपयों ने जेवरात लूटने के बाद इसे छुपाने के लिए स्टेशन के आगे सुभाष सिन्हा, विकास कुमार मुर्मू, राजेश कुमार सिन्हा, विकास कुमार मंडल व डोली कुमारी को दिया था. जबकि चौक बाजार में अशोक दीवान ज्वेलर्स में काम करने वाला विकास मंडल ने सभी आरोपियों को स्वर्ण व्यवसायी पार्थो दास के बारे में जानकारी दी थी.
पुलिस टीम को डीआइजी करेंगे पुरस्कृत: लूटकांड का उदभेदन करने वाली पुलिस टीम को डीआइजी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि टीम में शामिल नगर इंस्पेक्टर अजीत कुमार, नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, जिरवाबाडी ओपी प्रभारी ॠषिकेश कुमार, एएसआई प्रवीण कुमार झा, कांस्टेबल तरूण झा ने लूटकांड के उद्भेदन के लिए अहम भूमिका निभाई है.
गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने घेरा थाना: उधर, कथित तौर पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये विकास कुमार मंडल व सुभाष कुमार सिन्हा के घर में जबरदस्ती लूट के जेवरात रखने के विरोध में आक्रोशित मुहल्लेवासियों ने बुधवार की शाम नगर थाना का घेराव किया.
इस दौरान लोगों ने सड़क भी जाम की. गिरफ्तार विकास कुमार मंडल की मां किरण मोसमात और सुभाष सिन्हा की मां जया देवी, मुहल्ले की ममता देवी, नूतन देवी व अन्य ने बताया कि नगर इंस्पेक्टर अजीत कुमार, नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार, जिरवाबाड़ी ओपी प्रभारी ॠषिकेश कुमार पहले गर्ल्स हाइस्कूल के पास विकास मंडल के घर में छापेमारी करने गयी.
घर में घुसने के बाद पुलिस ने अपने साथ लायी पोटली को घर के एक कोने में रखकर बरामद करने की बात कहने लगी. इसके बाद पुलिस पटनियांटोला स्थित सुभाष सिन्हा उर्फ नेपला के घर गयी और वहां भी इसी तरह एक झोला को रखकर जेवरात बरामद करने का नाटक किया.
परिजनों का कहना था कि पुलिस उनके पुत्रों को जबरदस्ती लूटकांड में फंसा रही है. इसके बाद नगर इंस्पेक्टर अजीत कुमार, नगर थाना प्रभारी चंदन कुमार व जिरवाबाडी ओपी प्रभारी ॠषिकेश कुमार के समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version