गंगा में डूबने से सात वर्षीय बच्चे की मौत
उधवा : राधानगर थाना अंतर्गत दक्षिण पियारपुर पंचायत के हन्नान टोला गांव में गंगा नदी में डूबने से एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार हन्नान टोला गांव निवासी जाफर शेख की पुत्री अफरीन खातून (7 वर्ष) बुधवार की देर शाम को स्नान करने के लिये गंगा नदी गयी थी. जहां […]
उधवा : राधानगर थाना अंतर्गत दक्षिण पियारपुर पंचायत के हन्नान टोला गांव में गंगा नदी में डूबने से एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार हन्नान टोला गांव निवासी जाफर शेख की पुत्री अफरीन खातून (7 वर्ष) बुधवार की देर शाम को स्नान करने के लिये गंगा नदी गयी थी. जहां वो गंगा में डूब गयी. गुरुवार की सुबह नासघाट के पास से उसके शव को बरामद किया गया.