बोरियो : बोरियो थाना क्षेत्र के हरिणचारा मोड़ के समीप शुक्रवार की दोपहर मैजिक गाड़ी से गिर जाने से इसाक मालतो (15 वर्ष) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार तालझारी प्रखंड के पगालपहाड़ निवासी इसाक मालतो गांधी आवासीय विद्यालय जा रहे थे. क्रम में मैजिक गाड़ी से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बोरियो अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौके पर एएसआइ गादरी बांदरा पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.