Advertisement
कस्तूरबा विद्यालय में भरा पानी
साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर पहाड़ों की तलहट्टी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहाड़ों उतरे पानी की धार व विद्यालय के कमरे के अंदर जमीन से निकल रहे पानी से से पूरे विद्यालय में ही पानी भर गया है. आलम यह है कि विद्यालय के प्रयोगशाला, कार्यालय कक्ष, शौचालय, बाथरूम, […]
साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर पहाड़ों की तलहट्टी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहाड़ों उतरे पानी की धार व विद्यालय के कमरे के अंदर जमीन से निकल रहे पानी से से पूरे विद्यालय में ही पानी भर गया है. आलम यह है कि विद्यालय के प्रयोगशाला, कार्यालय कक्ष, शौचालय, बाथरूम, बरामदा सहित कई कमरों में पहाड़ों का पानी भर गया है.
जिसके कारण शिक्षिकाओं सहित छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चियों द्वारा बनाये गये प्रदर्शनी के मॉडलों को प्रयोगशाला में टीन के सहारे रैक बना कर रखा गया है. वहीं विद्यालय परिवार द्वारा आनन-फानन में कार्यालय के सामानों को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया गया है.
पहाड़ी पानी के कारण ग्राउंड की मिट्टी बह गयी
पहाड़ से उतरी पानी की धार ने कस्तूरबा विद्यालय के कमरों को जलमग्न कर दिया है. इसके अलावा विद्यालय ग्राउंड में तेज बहाव ने ग्राउंड की मिट्टी को काटर कर बहा दिया. आज भी विद्यालय परिसर के अंदर कटाव के कारण चार से पांच बड़े नाले की तरह बने गड्ढे से पानी का बहाव जारी है.
क्या कहती हैं वार्डन
चार दिनों से पहाड़ी पानी व जमीन के नीचे से निकल रही पानी के कारण विद्यालय का प्रयोगशाला, कार्यालय, शौचालय, बाथरूम सहित कई कमरे जलमग्न हो गये हैं. ग्राउंड में मिट्टी का कटाव हो गया है. इस कारण पानी का बहाव जारी है.
रोमी अंगिक, वार्डन कस्तूरबा विद्यालय
विद्यालय भवन की जमीन के नीचे से निकल रहा पानी
पहाडों की तलहट्टी स्थित कस्तूरबा विद्यालय में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण चार दिनों से विद्यालय का चार कमरा, शौचालय, बाथरूम सहित बरामदा व ग्राउंड जलमग्न हो गया है. वहीं विद्यालय की छात्राओं के कमरे का पानी बाहर निकाल देने के बावजूद जमीन के नीचे से निकल रहा पानी कमरा में भर जाता है. जिसके कारण छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं डीएसइ
गुरुवार को विद्यालय निरीक्षण के क्रम में समस्याओं से अवगत हुआ हूं. शीघ्र ही डीसी से मिलकर समस्याओं के समाधान के लिये प्रयास किया जायेगा.
जयगोविंद सिंह, डीएसइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement