21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व उगाही में ना बरतें कोताही

साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के सर्किल ऑफिस में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर चार बजे तक संताल परगना की क्षेत्रीय बैठक विद्युत विभाग दुमका के जीएम ई धनेश झा की अध्यक्षता में हुयी. बैठक में मुख्य रूप से राजस्व उगाही, पूर्व के बकायादारों से वसूली, खराब मीटर को बदलने […]

साहिबगंज : साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित विद्युत विभाग के सर्किल ऑफिस में सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर चार बजे तक संताल परगना की क्षेत्रीय बैठक विद्युत विभाग दुमका के जीएम ई धनेश झा की अध्यक्षता में हुयी.
बैठक में मुख्य रूप से राजस्व उगाही, पूर्व के बकायादारों से वसूली, खराब मीटर को बदलने सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. बैठक में उपस्थित संताल परगना के छह जिलों के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता व एसडीओ को संबोधित करते हुये जीएम ई झा ने कहा कि शर्म की बात है कि कई जिले ऐसे हैं, जो राजस्व उगाही का 50 प्रतिशत लक्ष्य भी उगाही नहीं कर पा रहा है.
उन्हांने साफ शब्दों में कहा कि उपभोक्ता हमारे मित्र है ना कि दुश्मन. उपभोक्ता से पदाधिकारी व कर्मचारी सही तरीके से बात करे. साथ ही वैसे उपभोक्ता जिनके पास 10 हजार से ऊपर बकाया है. उनका विद्युत लाइन काट दें. रही राजस्व बढाने की बात तो संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर एफआइआर दर्ज करें इस बात का भी ख्याल रखें कि खाना पूर्ति करने के लिये सिर्फ टोका वाले पर एफआइआर ना करें.
किन-किन विषयों पर हुई चर्चा
विद्युत विभाग की क्षेत्रीय बैठक में जीएम ई-धनेश झा ने क्रमवार रूप से संताल परगना के छह जिले के पदाधिकारी से मासिक राजस्व उगाही ग्रामीण विद्युतीकरण, आरएपीआरडीपी, विद्युत बिलिंग की स्थिति, बकाया राशि की स्थिति सहित अन्य विषयों की जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त किये.
ऑन लाइन बिलिंग सेवा शीघ्र
विद्युत विभाग की क्षेत्रीय बैठक में जीएम ई धनेश झा ने कहा कि संताल परगना के साहिबगंज पाकुड़, गोड्डा, मधुपुर व दुमका में उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुये विभाग शीघ्र ही ऑन लाइन बिलिंग सेवा प्रारंभ करने जा रही है. ताकि उपभोक्ता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि ऑन लाइन बिलिंग के कार्य को एचसीएच देखेंगे.
ये भी थे थे उपस्थित
बैठक में साहिबगंज एसी ई राकेश प्रसाद, देवघर एसी राम उदगार महतो, दुमका एसी हरेंद्र सिंह, कार्यपालक अभियंता साहिबगंज भीसी टोप्पो, पाकुड़ जीपी चौधरी, गोड्डा एके उपाध्यक्ष, देवघर गोपाल प्रसाद, जामताड़ा अनुप बिहारी, टेक्नीकल भीष्म कुमार, वाणिज्य लक्ष्मण चौधरी, डीजीएम आरके प्रसाद, सीएनआर दुमका शैलेंद्र बेसरा सहित कई सहायक व कनीय अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें