कार्य में त्रुटि न हो
साहिबगंज : मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में तेजी लायें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिह ने सोमवार को विकास भवन के सभागार में सभी बीएलओ को सबोधित करते हुये कही. कहा : एक जनवरी 16 को जो व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र सीमा को तय करते हैं उसके पैमाने को दर्शाकर कार्य करें. सभी बीएलओ […]
साहिबगंज : मतदाता पुनरीक्षण के कार्य में तेजी लायें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिह ने सोमवार को विकास भवन के सभागार में सभी बीएलओ को सबोधित करते हुये कही. कहा : एक जनवरी 16 को जो व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र सीमा को तय करते हैं उसके पैमाने को दर्शाकर कार्य करें. सभी बीएलओ को िबना त्रुटि के कार्य करना है. साथ ही मंगलवार तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य कर लेने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मोतीलाल हेंब्रम आदि थे.
सड़क के निर्माण में तेजी लायें : बरहरवा-पाकुड़ व बरहेट प्रखंड से साहिबगंज के बीच एडीबी सड़क निर्माण में तेजी लाये. भू अर्जन का कार्य में जो मामला लटका हुआ है. उसका निराकरण करें.
बरहरवा , पाकुड़ सड़क के निर्माण में आये दिन मिल रही शिकायत के तहत सड़क को तोड़कर निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील कुमार, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ललन ठाकुर, डीएसपी चंद्रभूषण साह, कार्यपालक दंडाधिकारी भागीरथ महतो आदि थे.