गंगा महोत्सव आज से राजमहल में
राजमहल : नमामि गंगे योजना के तहत 16 एवं 17 सितंबर को आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सिंघी दलान व सूर्यदेव घाट स्थित मंच पूरी तरह सज-धज कर तैयार है. यह जानकारी एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने दी. कहा कि गंगा महोत्सव के दौरान बनारस व दिल्ली के […]
राजमहल : नमामि गंगे योजना के तहत 16 एवं 17 सितंबर को आयोजित होने वाले गंगा महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सिंघी दलान व सूर्यदेव घाट स्थित मंच पूरी तरह सज-धज कर तैयार है.
यह जानकारी एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने दी. कहा कि गंगा महोत्सव के दौरान बनारस व दिल्ली के विशेषज्ञों द्वारा गंगा नदी पर चर्चा की जायेगी. प्रखंड क्षेत्र के स्कूली बच्चे गंगा नदी पर कविता पाठ करेंगे. साथ ही चित्रांकन प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, दिवाल पेंटिंग प्रतियोगिता के अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे सरायकेला छउ नृत्य, मानभुम छउ नृत्य, संथाली ड्रामा, बीहु, शहनाइवाद, तबलावाद का आयोजन किया गया है.