एनएलएम टीम ने जाना बोरियो की योजनाओं का हाल

बोरियो/साहिबगंज : केंद्रीय योजनाओं की जांच के सिलसिले में साहिबगंज पहुंचे एनएलएम नेशनल लेव मॉनीटर राजबीर सिंह और आरएन ओझा ने बुधवार को जिले में चल रही मनरेगा, आजीविका मिशन, इंदिरा आवास, इंटीग्रेटेड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम का हाल जाना. उन्होंने कई योजनाओं की जांच की. खैरवा पंचायत के बाबूलाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2015 8:38 AM
बोरियो/साहिबगंज : केंद्रीय योजनाओं की जांच के सिलसिले में साहिबगंज पहुंचे एनएलएम नेशनल लेव मॉनीटर राजबीर सिंह और आरएन ओझा ने बुधवार को जिले में चल रही मनरेगा, आजीविका मिशन, इंदिरा आवास, इंटीग्रेटेड वाटर मैनेजमेंट प्रोग्राम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम का हाल जाना. उन्होंने कई योजनाओं की जांच की.
खैरवा पंचायत के बाबूलाल मरांडी के घर में तालाब निर्माण, खैरवा 2 आंगनबाड़ी, विद्यालय में मध्याह्न भोजन एवं पोशाक की जानकारी ली. साथ ही टीम के पदाधिकारी ने कहा कि जो भी खामियां है
केंद्र में रिपोर्ट दी जायेगी. इसके पूर्व बीचपुरा, मोती पहाड़ी का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एपीओ डेविड हेम्ब्रम, बीपीओ सुमित चौबे, जेएसएस सुभाष दास, रंजनीश परासर, टिवंकल चौधरी, अशोक गुप्ता, बीके मल्लिक, पंचायत सचिव दीपक कुमार, राजेश साह सहित कई लोग उपस्थित थे.
टीम इन योजनाओं की मॉनिटरिंग भी करेगी. टीम के सदस्य 20 सितंबर तक जिले का भ्रमण कर योजनाओं की जमीनी हकीकत जांचने एवं रिपोर्ट तैयार करने का कार्य करेंगे. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक श्रीपति गिरि ने बताया कि एनएलएम गुरुवार को पतना प्रखंड के तालझारी पंचायत का भ्रमण करेंगे. इसे सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया गया है. शुक्रवार को बरहरवा प्रखंड के हस्तीपाड़ा, रूपसपुर व जामपुर तथा शनिवार को टीम के सदस्य मसना, पूर्वी प्राणपुर व चांदशहर पंचायत का भ्रमण करेंगे. रविवार को परिसदन में जनसुनवाई भी आयोजित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version