बकरीद पर दिया त्याग का संदेश

साहिबगंज : ईद–उल–अजहा के मौके पर साहिबगंज के विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में बुधवार को नमाज अदा की गयी. मौके पर शहर के कुलीपाड़ा, एलसी रोड, मजहर टोला, हबीबपुर, बांझी रोड, सकरूगढ़, अंजूमन नगर, दहला, इकरा कॉलोनी, इमली टोला सहित सभी मुसलिम मुहल्लों में बुधवार को उत्साह का माहौल देखा गया. लोगों ने कुरबानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2013 2:57 AM

साहिबगंज : ईदउलअजहा के मौके पर साहिबगंज के विभिन्न मसजिदों ईदगाहों में बुधवार को नमाज अदा की गयी. मौके पर शहर के कुलीपाड़ा, एलसी रोड, मजहर टोला, हबीबपुर, बांझी रोड, सकरूगढ़, अंजूमन नगर, दहला, इकरा कॉलोनी, इमली टोला सहित सभी मुसलिम मुहल्लों में बुधवार को उत्साह का माहौल देखा गया.

लोगों ने कुरबानी के बाद गोश्त के तीन हिस्से में एक हिस्सा अपने अहले अकारब, दूसरा हिस्सा गरीबों के बीच बांटा. तीसरे हिस्से को घर में बना कर अपने सगे संबंधियों को दावत पर बुलाया गया.

ईद गाह में नमाज की समाप्ति पर नप के पूर्व उपाध्यक्ष अनवर अली, मो. कलीमुद्दीन, वार्ड पर्षद अजमत हुसैन, आजाद हुसैन, फिरदौस तरन्नुम, मो निजामुद्दीन, मास्टर खुरशीद आलम, सुल्तान, मो रिजवान, सनाउल्लाह, रमजान अली, मुरशाद अली सहित सैकड़ों लोगों ने ईदउलअजहा की बधाई दी. इसके पूर्व उन्होंने कहा कि किसी में कौम में शिक्षा का सबसे अधिक महत्व है.

इस्लाम में शिक्षा को अव्वल करार दिया गया है. खुतबे के बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी. इधर शहर के एलसी रोड स्थित छोटी मसजिद, कुलीपाड़ा, हबीबपुर, मजहर टोला, सकरूगढ़, अंजुमननगर, दहला, इकरा कॉलोनी, इमली टोला, कॉलेज रोड, मदनशाही ,कोदरजन्ना की मसजिदों में भी ईद की नमाज बारिश होने के कारण ईदगाह में नहीं हो कर मसजिदों में अदा की गयी.

सुबह से ही लोग छोटे बच्चे सहित बूढ़े बुजुर्ग नये कपड़े पहन कर मसजिद पहुंचे. बोरियो : ईदगाह टार में मौलाना इजउल रहमान के नेतृत्व में सुबह 8:30 बजे नमाज अदा की गयी. मंडरो : मिर्जाचौकी, भगैया, तेतरीया में भी नमाज अदा की गयी.

Next Article

Exit mobile version