साहिबगंज : बरहरवा थाना के रतनपुर गांव में एक 16 वर्षीय बच्ची ने बिहार के कटिहार के अहमदाबाद गांव निवासी निदेश कुमार मंडल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का परिवाद सीजेएम कोर्ट में दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि निदेश कुमार मंडल का उनके घर से परिवारिक संबंध था. मैट्रिक पास करने के बाद 10 जुलाई को नामांकन कराने को लेकर साहिबगंज आये तथा केलाबाड़ी मुहल्ले के एक मकान में उससे जबरन दुष्कर्म किया.
उसके कुछ दिन बाद 26 अगस्त को निदेश पुन: घर आया और कहा कि बांका के धौरेया में उनका नामांकन हो जायेगा. पुन: उसे धौरेया ले गया तथा वहां भी उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया व पुन: शादी कर लेने का आश्वासन दिया.
जब उसने तीसरी बार ले जाने की बात कही तो पीड़िता ने अपनी मां को सारी बातें बता दी. जानकारी मिलने पर पता चला कि निदेश पहले से शादी-शुदा है. इस बाबत कोर्ट में धारा 376, 420 के तहत पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.