प्रभाकर का अपराधिक इतिहास
राजमहल : कई कांडों में वांटेड रहा पीके मंडल गिरोह का शूटर प्रभाकर मंडल को रिमांड पर लेकर पुलिस कई मामलों से संबंधित पूछताछ करेगी. राजमहल मंगलहाट (कसवा) का निवासी प्रभाकर मंडल पिता गयानाथ मंडल का मुख्य धंधा अपहरण, हत्या की सुपाड़ी लेना व गंगा से नाव पर ले जाने वाले बोल्डर से रंगदारी वसूलना […]
राजमहल : कई कांडों में वांटेड रहा पीके मंडल गिरोह का शूटर प्रभाकर मंडल को रिमांड पर लेकर पुलिस कई मामलों से संबंधित पूछताछ करेगी. राजमहल मंगलहाट (कसवा) का निवासी प्रभाकर मंडल पिता गयानाथ मंडल का मुख्य धंधा अपहरण, हत्या की सुपाड़ी लेना व गंगा से नाव पर ले जाने वाले बोल्डर से रंगदारी वसूलना है. वह अब तक पुलिस के आंख में धूल झोंक कर निकल जाता था.
व्यवहार न्यायालय में बमकांड
व्यवहार न्यायालय राजमहल में कोर्ट पेशी के लिये आये दूसरे गिरोह के सरगना सुबेश मंडल पर जानलेवा हमला किया था. इसमें सुबेश तो बाल-बाल बच गया था, लेकिन वहां मौजूद कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गये थे. तत्कालीन एसपी ए विजयालक्ष्मी ने घटनास्थल पर आकर मामले की जांच की, जिसमें कांड का मुख्य मास्टर माइंड प्रभाकर मंडल ही निकला.प्रभाकर के परिवार के लोग थे सहयोगी
प्रभाकर मंडल के पिता गयानाथ मंडल व भाई दिवाकर मंडल वर्तमान में राजमहल जेल में बंद है. गयानाथ व दिवाकर प्रभाकर के अपराधिक घटनाओं के सहयोगी हैं. प्रभाकर की गिरफ्तारी से साहिबगंज पुलिस प्रशासन का सरदर्द थोड़ा कम होगा. लेकिन अब भी इसके आका की गिरफ्तारी पुलिस के चुनौती बन गयी है.
डीएसपी के नेतृत्व में गयी हुई थी टीम
डीएसपी अनुदीप सिंह के नेतृत्व में राजमहल थाना प्रभारी मनोज कुमार व सशस्त्र बलों के साथ बंगाल पुलिस के सहयोग से प्रभाकर के गिरफ्तारी को लेकर कैंप कर रहे थे. मोबाइल लोकेशन के आधार पर कलियाचक थाना क्षेत्र के हाइवे के समीप से गिरफ्तार किया गया.
चेन्नई में इलाज करवा रहा था प्रभाकर
खबर तो यह भी है कि प्रभाकर मंडल अपनी बीमारी का इलाज कराने चेन्नई गया था. पुलिस को इसकी भनक मिल गयी थी. पुलिस भी उसे पकड़ने चेन्नई गयी. लेकिन तब तक शायद प्रभाकर को इसकी खबर लग गयी थी और वह फरार हो गया. इसके बाद वह कोलकाता होते हुए फरक्का आ गया. पुलिस लगातार उसके मोबाइल को ट्रेस कर रही थी. अंततोगत्वा उसे कलियाचक के हाइवे से पकड़ लिया गया.