इस वर्ष रेलवे को हुआ 15% का राजस्व नुकसान
तीनपहाड़ : मालदा रेल मंडल के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन में बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष रेलवे को 15% का राजस्व उगाही में नुकसान हुआ है. यह बातें मालदा मंडल के डीआरएम राजेश अरगल ने तीनपहाड़ स्टेशन निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने सीटीआई टीएन यादव को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार टिकट जांच […]
तीनपहाड़ : मालदा रेल मंडल के तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन में बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष रेलवे को 15% का राजस्व उगाही में नुकसान हुआ है. यह बातें मालदा मंडल के डीआरएम राजेश अरगल ने तीनपहाड़ स्टेशन निरीक्षण के दौरान कही.
उन्होंने सीटीआई टीएन यादव को निर्देश देते हुए कहा कि लगातार टिकट जांच अभियान चलाकर टिकट जांच करें. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि जागरूक होकर टिकट कटाकर यात्रा करें. साथ ही उन्होंने बुकिंग काउंटर पर काम कर रहे रेल कर्मी का नेम प्लेट नहीं रहने के कारण नाराजगी जतायी.
जिला परिषद सदस्य कृष्णा महतो व संजय चौधरी, साहिद रिजवी आदि ने रेलवे फुट ओवर ब्रिज के पास से आम जनता के लिये रास्ता बनाने का मांग की. इस संबंध में डीआरएम श्री अरगल ने कहा कि स्थल की जांच करा कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर टीआई एके सिन्हा, एएसएन नितीश कुमार, सुधीर ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.