तीनपहाड़ सब्जी मंडी में लगी भीषण आग

तीनपहाड़ : राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ स्थित सब्जी मंडी में गुरुवार की देर रात करीब 12:30 बजे अचानक आग लग गयी. इस अगलगी में लगभग 50 दुकानें जलकर राख हो गयी हैं. एक अनुमान के मुताबिक लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने का कारण पता नहीं : देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 8:31 AM
तीनपहाड़ : राजमहल थाना क्षेत्र के तीनपहाड़ स्थित सब्जी मंडी में गुरुवार की देर रात करीब 12:30 बजे अचानक आग लग गयी. इस अगलगी में लगभग 50 दुकानें जलकर राख हो गयी हैं. एक अनुमान के मुताबिक लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
आग लगने का कारण पता नहीं : देर रात में अचानक सब्जी मंडी से आग की लौ व धुआं देखने के बाद ग्रामीण व दुकानदार सब्जी मंडी पहुंचे तो देखा कि लगभग 10 दुकानों में आग लग चुकी है. आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते-ही-देखते 50 दुकानें स्वाहा हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पीकेट प्रभारी रमेश कुमार को दी. मौके पर श्री कुमार पहुंच कर आग बुझाने में ग्रामीणों की सहयोग किया. इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ सह सीओ विजय कुमार सोनी व थाना प्रभारी मनोज कुमार मौके पर पहुंचे.
बीडीओ ने फायर ब्रिग्रेड को इसकी सूचना दी. दुकानदारों ने बताया कि उपरोक्त मंडी में सब्जी, किराना, जूता-चप्पल, कपड़ा, मिठाई, चावल का आढ़त आदि की दुकानें थीं.
दो घंटे बाद पहुंचा दमकल
इलाके में अग्निशमन विभाग तत्पर नहीं है. गुरुवार रात की घटना में यदि समय पर दमकल आती तो नुकसान कम हो सकता था. लेकिन घटना के करीब दो घंटे के बाद फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. यह पहली बार नहीं, इलाके में जब भी अगलगी की घटना हुई है.