जंग खा रही छह लाख की मशीन

साहिबगंज : प्रशासनिक उदासीनता के कारण साहिबगंज नगर पर्षद में छह लाख रुपये से खरीदा गया सैफ्टी टैंक क्लीनर मशीन जंग खा रहा है. इस मशीन को नगर विकास विभाग ने तीन वर्ष पूर्व नगर पर्षद को मुहैया कराया था.... बता दें कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से नगर विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2013 1:36 AM

साहिबगंज : प्रशासनिक उदासीनता के कारण साहिबगंज नगर पर्षद में छह लाख रुपये से खरीदा गया सैफ्टी टैंक क्लीनर मशीन जंग खा रहा है. इस मशीन को नगर विकास विभाग ने तीन वर्ष पूर्व नगर पर्षद को मुहैया कराया था.

बता दें कि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से नगर विकास विभाग के निर्देश पर तीन वर्ष पूर्व सैफ्टी टैंक क्लीनर मशीन साहिबगंज नगर पर्षद ने खरीदा था. खराबी के नाम पर पहले मशीन को नगर पर्षद में शोभा की वस्तु बनाकर रख दिया गया.

अब डिस्पोजल के लिए जगह चिह्न्ति नहीं हो पाने के कारण यह मशीन नगर पर्षद में जंग खा रहा है. इधर नप अध्यक्ष राजेश गोंड ने बताया कि सरकार को पत्र लिखा गया है. जल्द ही मशीन को ठीक कराया जायेगा.