बकरीद की छुट्टी का दिखा असर
साहिबगंज : बकरीद समाप्ति के दूसरे दिन यानी गुरुवार को समाहरणालय, विकास भवन, स्वास्थ्य विभाग सहित अधिकांश विभागों में घुमारी का असर पदाधिकारी व कर्मचारी पर साफ दिखा. गुरुवार दोपहर 12 बजे तक कई पदाधिकारी समाहरणालय व अपने कार्यालय लेट से पहुंचे. जबकि कई विभाग के बडा बाबू व कई कर्मचारी नदारद दिखे. पूरा समाहरणालय […]
साहिबगंज : बकरीद समाप्ति के दूसरे दिन यानी गुरुवार को समाहरणालय, विकास भवन, स्वास्थ्य विभाग सहित अधिकांश विभागों में घुमारी का असर पदाधिकारी व कर्मचारी पर साफ दिखा. गुरुवार दोपहर 12 बजे तक कई पदाधिकारी समाहरणालय व अपने कार्यालय लेट से पहुंचे.
जबकि कई विभाग के बडा बाबू व कई कर्मचारी नदारद दिखे. पूरा समाहरणालय व कार्यालय परिसर में वीरानी साफ रूप से दिखी. हर ओर लोग मेला विसजर्न व पर्व के ही गप्पे लगाते दिखे. अधिकांश टेबुल पर लोग नदारद थे. सभी लोग काम करने पहुंचे कर्मचारी व आम जन पदाधिकारी के नहीं आने के कारण निराश होकर देर शाम लौट गये.