विजयपुर रेललाइन पर मिला शव

कोटालपोखर : पाकुड़-बरहरवा रेल खंड के बीच कोटालपोखर रेलवे स्टेशन के विजयपुर पोल संख्या 1654 के समीप एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. मृतक सेंतिया के वार्ड नंबर 12 का रहने वाला बताया जाता है. ग्रामीणों के मुताबिक किसी ट्रेन से गिरकर उक्त व्यक्ति की मौत हुई है. शव के चेहरे के ऊपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 9:40 AM
कोटालपोखर : पाकुड़-बरहरवा रेल खंड के बीच कोटालपोखर रेलवे स्टेशन के विजयपुर पोल संख्या 1654 के समीप एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है. मृतक सेंतिया के वार्ड नंबर 12 का रहने वाला बताया जाता है. ग्रामीणों के मुताबिक किसी ट्रेन से गिरकर उक्त व्यक्ति की मौत हुई है. शव के चेहरे के ऊपर ललाट पर व बांये पैर पर जख्म के निशान हैं.
मामले की जानकारी मिलते ही कोटालपोखर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की और बताया कि प्रथम दृष्टया से लगता है कि ट्रेन से गिर जाने के कारण ही उक्त व्यक्ति की मौत हुई है. उसके पास से 27 सितंबर का दुमका से सैंथिया का बस टिकट व 28 सितंबर का सैंथिया से नलहटी जंक्शन का रेलवे टिकट के अलावे एक मोबाइल नं0 मिला है
थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि प्राप्त मोबाइल से संपर्क कर सूचना दिया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजमहल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version