राजमहल : अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में इन दिनों कुव्यवस्था का आलम है. एएनएम के सहारे प्रसव कराया जा रहा है.बुधवार के दिन लगभग 12 बजे प्रखंड क्षेत्र के फुलवरिया निवासी जमाल अंसारी की पत्नी मिहिनिगा बीबी (26 वर्ष) को प्रसव के लिए अस्पताल लाया गया. जहां प्रसव एएनएम मुन्नी मालतो व संजू कुमारी द्वारा प्रसव कराया जा रहा था, मगर इस दौरान प्रसूता की मौत हो गयी.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल : प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पति जमाल अंसारी ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं. अब उसे कौन संभालेगा.
कहते हैं उपाधीक्षक
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल में एक ए ग्रेड नर्स ही है जबकि महिला चिकित्सक नहीं है. जिस कारण एएनएम द्वारा प्रसव कराया जाता है. इसे लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया गया है.
इससे पूर्व भी हुई हैं कई घटनाएं
अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल में एएनएम के सहारे प्रसव होना स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न खड़ा करता है. इससे पूर्व भी अस्पताल में जच्चे व बच्चे की मौत हो चुकी है. जिसे लेकर कई राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों द्वारा आंदोलन किया गया है. बावजूद स्थिति जस की तस है.