अहम सुराग उगल सकता है रेहान का लैपटॉप

बरहेट : वर्धमान बम बलास्ट में नामजद आतंकी रेहान मुसला के घर बरहेट थाना क्षेत्र के नौगछिया से बरामद सामान की जब्ती सूची एनआइए की टीम ने बनायी. गुरुवार को टीम ने रेहान के कपड़ा बेचने के विभिन्न गांवों की जानकारी ली. कहा जाता है कि रेहान अपने मुख्य पेशा को छिपाने के लिये कपड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 8:21 AM
बरहेट : वर्धमान बम बलास्ट में नामजद आतंकी रेहान मुसला के घर बरहेट थाना क्षेत्र के नौगछिया से बरामद सामान की जब्ती सूची एनआइए की टीम ने बनायी. गुरुवार को टीम ने रेहान के कपड़ा बेचने के विभिन्न गांवों की जानकारी ली. कहा जाता है कि रेहान अपने मुख्य पेशा को छिपाने के लिये कपड़ा बेचने का काम शुरू किया था. वह पिछले एक साल पहले ही यहां पर दो कमरे वाला घर तथा बरामदा बनवाया था.
अपने घर के चारों तरफ टीन की घेराबंदी कर दी थी. ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर लोगों की नजर न पड़े. एनआइए की टीम जिस वक्त रेहान के घर में छापेमारी की थी उस वक्त घर में दाल, भात, आलू, कपड़ा आदि पूरी तरह बिखरा हुआ था. जिससे स्पष्ट होता है कि छापेमारी से महज कुछ घंटे पहले ही उसको भनक लग गयी और वह फरार हो गया. सूत्रों के मुताबिक, उसके पास एक लैपटॉप भी था. जिसका वह उपयोग अक्सर काम से आने के बाद करता था.
एनआइए अब उस लैपटॉप की भी खोज कर रही है. लैपटॉप बरामद होने से एनआइए को कई और महत्वपूर्ण सुराग मिल सकता है. उसके घर से बरामद लैपटॉप चार्जर से स्पष्ट होता है कि उसके पास एक लैपटॉप था. एक सवाल यह है कि आतंकी रेहान ने जब जमीन खरीदा था तो जमीन विक्रेता दीनु मुर्मू ने छानबीन क्यों नहीं की. एनआइए की टीम दीनु के परिवार वालों से भी रेहान के बारे में पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version